जयपुर। करणी विहार थाना पुलिस ने चोरी-नकबजनी की वारदात करने वाले गिरोह का खुलासा किया है और शातिर नकबजन सहित चोरी का माल खरीदने वाले को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में आधा दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूली है। पुलिस चोरी किए गए माल की बरामदगी के प्रयास कर रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि करणी विहार थाना पुलिस ने चोरी-नकबजनी की वारदात करने वाले शातिर नकबजन जसवंत प्रजापति निवासी नादौती जिला गंगापुर सिटी हाल नई दिल्ली और चोरी का माल खरीदने वाले रवि जाट निवासी नारनौल जिला महेंद्रगढ़ (हरियाणा) हाल करणी विहार को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने पूछताछ में आधा दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम स्वीकार किया है।
दो अपराधी (तडीपार) जिला बदर
राजस्थान गुण्डा अधिनियम के तहत चलाये गये अभियान के दौरान जिला जयपुर उत्तर से दो अपराधियों को (तडीपार) जिला बदर किया गया है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशी डोगरा डूडी ने बताया कि सौ दिवसीय कार्ययोजना के तहत विभिन्न अपराधों को अंजाम देकर समाज में भय और आतंक का माहौल निर्मित करने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के खिलाफ जिले में लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इस क्रम में जिले से सलमान निवासी नाहरगढ़ जयपुर और मोहम्मद रफीक निवासी शास्त्री नगर जयपुर को (तडीपार) जिला बदर किया गया है। जिला बदर (निष्कासन) के दौरान सभी अपराधियों को जिले की सीमाओं से बाहर दौसा, अजमेर जिले में निष्कासित किये गये स्थान पर रहना होगा तथा सम्बंधित थाने में समय-समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। समय अवधि पूर्ण होने से पूर्व बिना अनुमति जिला जयपुर की सीमाओं के किसी भाग में प्रवेश नहीं करेंगें।