जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने करणी विहार थाना इलाके में नौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपयों की ठगी करने वाली गैंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार ठगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से नौकरी का फर्जी ज्वाईन लैटर मय शील, लैपटाॅप, आईपैड, स्याही पैड मय दस्तावेज एवं वारदात में प्रयुक्त लग्जरी चैपहिया वाहन कार बरामद की है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जाॅर्ज जोसफ ने बताया कि सीएसटी ने करणी विहार थाना इलाके में नौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपयों की ठगी करने वाली गैंग के शातिर बदमाश रविन्द्र शर्मा निवासी बानसूर जिला कोटपूटली-बहरोड़ हाल करणी विहार जयपुर, सत्येन्द्र जाट निवासी प्रागपुरा जिला कोटपूटली-बहरोड़ हाल करणी विहार जयपुर,विकास यादव निवासी बानसूर जिला कोटपूटली-बहरोड़ हाल करणी विहार जयपुर और मुकेष ज्योतिषी निवासी बानसूर जिला कोटपूटली-बहरोड़ हाल बिन्दायका जयपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से नौकरी का फर्जी ज्वाइन लेटर मय सील, लैपटॉप, आईपैड, स्याही पैड मय दस्तावेज एवं वारदात में प्रयुक्त लग्जरी चौपहिया वाहन कार जब्त की है।
गिरफ्तार आरोपी बेरोजगार युवा वर्ग को झांसा देकर राज्य सरकार में संविदा व स्थायी नियुक्ति दिलवाने का काम करते है और यह लोग काफी दिनों से युवा वर्ग को नौकरी का झांसा देकर ठगी करने का कार्य करते है। ठगी के रुपयों से घर खर्च व ऐशों आराम में काम लेते है। आरोपियों ने बेरोजगार युवा वर्ग से उनकी 10वीं, 12वीं एवं स्नात्तक की अंकतालिकाएं व अन्य जरुरी कागजात लेकर के सरकारी नौकरी के लिये राजस्थान सरकार स्वायत्त शासन विभाग, राजस्थान, जयपुर एवं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड देवस्थान विभाग, अन्य विभागों में फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करके युवा वर्ग से ठगी करना बताया है।
मुख्य आरोपी रविन्द्र शर्मा इस कार्य के लिये पूर्व में ई-मित्र पर काम किया हुआ साथी विशेषज्ञ मुकेश ज्योतिष फर्जी दस्तावेज तैयार करने में मुख्य रूप से सहयोग करता था। आरोपी रविंद्र शर्मा के नाम से सीबीआई निरीक्षक का फर्जी पहचान पत्र बरामद हुआ। जिसका वह यात्रा के दौरान रसूक व बेरोजगार युवावर्ग को झांसे में लेने के लिये उपयोग में लेता था। आरोपित रविन्द्र शर्मा के विरुद्व धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में लगभग पांच प्रकरण दर्ज है। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा धोखाधड़ी करने के संबंध में तथा वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ जारी है जिनसे और भी वारदात का खुलासा होने की संभावना है।