जयपुर। उधारी के रुपए मांगने पर एक युवती ने अपनी सहेलियों के साथ मिलकर अपने दोस्त को लात-घूसों से जमकर पीटा। इस पर सम्बंध में पीडिता की मां ने खोह नागोरियान थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार अयोध्या नगर निवासी माया देवी ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी बेटी सिद्धि शर्मा के साथ कॉलेज में राशि महाजन पढ़ती थी। राशि महाजन कुछ दिन उसके घर पर भी निशुल्क रही।
इस दौरान राशि ने सिद्धि से 1500 रुपए उधार ले लिए। आधे रुपए तो उसने लौटा दिए थे। इसके बाद आधे रुपए मांगे तो उसने सिद्धि के साथ गाली-गलौज की और वाट्सएप पर गंदे मैसेज भेजे। हालांकि बाद में आरोपी ने माफी भी मांग ली और रुपए भी लौटा दिए थे। लेकिन एक दिन जिम से लौटने के दौरान राशि महाजन, आंचल,कंचन और अर्पिता ने उसे रास्ते में रोक लिया और बेटी के साथ जमकर मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिंधी कैंप बस स्टैंड पर जेब कतरों का डेरा
सिंधी कैम्प बस स्टेंड पर जेब कतरों ने डेरा डाल रखा है। लेकिन पुलिस उन पर कार्रवाई नहीं कर रही है। यहीं वजह है कि यहां पर लगातार आमजन की जेब काटी जा रही है। जेब कतरों ने एक महिला और पुरुष के बैग से नकदी पार कर ली।
पुलिस के अनुसार चौमू निवासी अशोक शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि वह सिंधी कैंप बस स्टैंड आया था। गेट घूसते ही किसी ने उसके बैग से पर्स पार कर लिया, जिसमें 22500 रुपए रखे थे। घटना सात अप्रेल की बताई जा रही है।
वहीं छतीसगढ़ निवासी संजय शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपनी पत्नी के साथ सिंधी कैम्प बस स्टेण्ड पर आया था। किसी ने बस में चढ़ने के दौरान उसकी पत्नी के बैग से सोने चांदी के आभूषण, नकदी व अन्य सामान पार कर लिया। दोनों ही मामलों में पीडितों ने सिंधी कैम्प थाने में मामला दर्ज करवाया है।