जयपुर। मालवीय नगर थाना इलाके में एक शातिर युवती ने युवक को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसे झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया और उससे अलग-अलग किस्तों में 15 लाख रुपए ऐंठ लिए। युवती का दिल इस पर भी नहीं भरा तो उसने पीड़ित को समझौता करने के बहाने से बुलाया और अपने कुछ साथियों की मदद से बिजली के तारों से उसकी जमकर पिटाई की। आरोपियों के चुगंल से मुक्त होने के बाद पीड़ित थाने पहुंचा और युवती समेंत दो अन्य बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जांच अधिकारी एएसआई गंगासहाय ने बताया कि तुंगा निवासी 34 वर्षीय युवक का आरोप है कि उसकी शॉप पर करीब एक साल आरोपी युवती काम करती थी। इसी दौरान दोनो में बातचीत होती थी। युवती ने उसका वीड़ियों बना कर उसे ब्लैकमेल किया और किस्तों में अलग-अलग बार में 15 लाख रुपए हड़प लिए। जिसके बाद भी युवती से झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देने लगी।
15 जनवरी को युवती ने वॉट्सएप कॉल कर समझौता करने के बहान से जगतपुरा पुलिस के पास बुलाया। पीड़ित वहां पहुंचा तो कार में बैठी युवती व दो अन्य युवक उसे सांगानेर नाले की तरफ ले गए और दोनो युवकों ने बिजली के तारों से उसे जमकर पीटा। जिसके बाद तीनों आरोपी पीड़ित को धमकी देते हुए वहां से चले गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीनों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।