जयपुर। कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने समरावता गांव का दौरा कर गांव के लोगों से मुलाकात की, पूरे गांव में आज भी राज्य सरकार और पुलिस के जुल्म की दास्तान साफ दिखाई दे रही थी। खाचरियावास ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने दो मंत्रियों डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह मैडम के जरिए गांव वालों को भरोसा दिया था कि जितना भी गांव में नुकसान हुआ है । उसका मुआवजा दिया जाएगा और न्यायिक जांच कराई जाएगी। आज भी गांव के 50 से ज्यादा बच्चे निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के साथ जेल में बंद है ।
पूरा गांव पुलिस के जुल्म की दास्तान बताते हुए कह रहा था की पुलिस वालों ने पूरी रात गांव वालों के ऊपर लाठीचार्ज किया । आंसू गैस के गोले छोड़े गोलियां चलाई आज भी वहां जो बिखरा हुआ खून है । टूटे हुए मकान जले हुए पेड़ जुल्म की दास्तां को बयां करते हैं।
खाचरियावास ने कहा कि जली हुई गाड़ियां मोटरसाइकिल,जीप, कार पुलिस के लोग उठाकर ले गए। राज्य सरकार मुआवजा दे नहीं रही है । इंश्योरेंस कंपनियां मुआवजा कैसे देगी । जब जली हुई सारी गाड़ियां पुलिस उठाकर ले गई । गांव के लोगों ने कहा कि हमारा बड़ा नुकसान कर दिया। लेकिन हमारा दर्द बांटने वाला कोई नहीं है ।
खाचरियावास ने गांव के लोगों को भरोसा दिलाया कि हम सरकार के मुआवजा और न्याय के इंतजार में थे । लेकिन राज्य की भाजपा सरकार ने बहुत बड़ा जुल्म गांव के लोगों पर किया है। हम लोग जहां भी अन्याय और जुल्म होगा ।
वहां कांग्रेस पार्टी सरकार के विरुद्ध लोगों को न्याय दिलाने के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपने वादे के अनुसार समरावता गांव के लोगों को नुकसान का मुआवजा देकर सारे प्रकरण की न्यायिक जांच नहीं कराई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।