November 22, 2024, 1:45 am
spot_imgspot_img

6 अगस्त से खुल रहा चर्चित ब्रेनबीज़ सॉल्यूशंस लिमिटेड (first cry) का आईपीओ

मुंबई । ब्रेनबीज़ सॉल्यूशंस लिमिटेड (“कंपनी”) ने मंगलवार, 6 अगस्त, 2024 को अपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (“ऑफर”) खोलने का प्रस्ताव रखा है। तीन दिन का आईपीओ 8 अगस्त को बंद हो जाएगा। इस आईपीओ पर एंकर निवेशक पांच अगस्त को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। पुणे स्थित कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के प्रस्तावित इश्यू में 1,666 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर और 5.44 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड के आईपीओ में महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की 28.06 लाख शेयर बेचने की योजना है। सॉफ्टबैंक संचालित एसवीएफ फ्रॉग 20,318,050 शेयर बेचेगा। ओएफएस में भाग लेने वाले अन्य निवेशकों में पीआई अपॉर्चुनिटीज फंड, टीपीजी ग्रोथ और न्यूक्वेस्ट एशिया, एप्रिकॉट इन्वेस्टमेंट्स, सत्यधर्म इन्वेस्टमेंट्स, श्रोडर्स कैपिटल, सेज इन्वेस्टमेंट और प्रतीति इन्वेस्टमेंट शामिल हैं।

एफव्हाई 24 में कंपनी ने परिचालन राजस्व में 15% की वृद्धि के साथ 6,481 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की जबकि इसी अवधि के दौरान घाटा 34% कम होकर 321 करोड़ रुपये हो गया। पिछले तीन वित्तीय वर्षों में परिचालन से कंपनी का राजस्व वित्त वर्ष 2022 के 2401 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 6,481 करोड़ रुपये हो गया है।

मार्च 2024 के अंत तक कंपनी के पास 533 शहरों में 2.12 मिलियन वर्ग फुट से अधिक रिटेल स्पेस और 1,063 मॉडर्न स्टोर थे।
(अनिल बेदाग)

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles