जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले के आंधी थाना इलाके में रविवार देर रात को बकरों का धंधा करने वालों में लेनदेन को लेकर हुई कहासुनी के बाद चाकू से एक युवक की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि जिले के आंधी थाना इलाके में रविवार देर रात को बकरों का धंधा करने वालों में लेनदेन को लेकर हुई कहासुनी के बाद चाकू से मुकेश असवाल (40) की हत्या करने वाले आरोपी राम अवतार असवाल उर्फ कोची निवासी भावनी आंधी जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। जिससे पूछताछ चल रही है। जांच पड़ताल में सामने आया है कि आरोपित रामअवतार और मुकेश असवाल दोनों बकरे खरीदने बेचने का काम करते है।
दोनों के बीच रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था और आरोपित रामवतार अपने बकाया छह हजार रुपए मुकेश में मांग रहा था। जिसे लेकर दोनों के बीच कहासुनी चाकूबाजी में बदल गई और झगड़ा बढ़ने पर आरोपी रामवतार ने चाकू निकालकर मुकेश पर हमला किया। इसके बाद परिजन व अन्य लोग घायल मुकेश को लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे। जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालात में मुकेश को जयपुर रैफर कर दिया। जिसने रविवार देर रात को अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।