जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने टटलू गैंग के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 6 नकली सोने की ईंट बरामद की है। पुलिस ने वारदात में प्रयोग लाई जा रही कार को भी जब्त किया है। पूछताछ में आरोपी ने आधा दर्जन वारदात करना कबूल किया है। यह गैंग अब तक लाखों की ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुकी है।
पुलिस के अनुसार जयपुर शहर में नकली सोने की ईंट को असली बताकर सस्ते में बेचने का झांसा देकर आरोपी जाल में फंसाकर ठगी करते है। इस मामले में इस गैंग के मुख्य सरगरा इरशाद को गिरफ्तार कर कार को जब्त किया गया है। आरोपी मुहाना मंडी के आस-पास बैठकर भोले भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाते है।
इसी के तहत पुलिस ने योजना बनाकर बोगस ग्राहक बनाकर बदमाशों के पास भेजा और 2 लाख रुपए में सौदा तय होने पर पुलिस ने इशारा पाकर घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। आरोपी पिछले एक साल में 27-28 बार जयपुर में आकर रुका और 3-4 बार में करीब 20 लाख रुपए की ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है। गैंग द्वारा जयपुर, गुजरात, महाराष्ट्र के लोगों के साथ ठगी की वारदात करना सामने आया है। आरोपी 29 वर्षीय इरशाद डीग भरतपुर का रहने वाला है।