March 11, 2025, 12:10 pm
spot_imgspot_img

लूटपाट करने वाली गैंग का मुख्य सरगना अपने दो साथियों सहित बापर्दा गिरफ्तार

जयपुर। श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड से गंतव्य को जाने वाले यात्री को कार मे बैठाकर लूट करने वाली गैंग का खुलासा कर गैंग के मुख्य सरगना सहित दो आरोपी बापर्दा गिरफ्तार किया है और साथ ही पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने श्याम नगर की पांच वारदात सहित जयपुर शहर की एक दर्जन वारदातों का खुलासा किया है। इसके अलावा पुलिस ने गैंग के सरगना से लूटा गया सामान भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण जयपुर दिगंत आनन्द ने बताया कि श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड से गंतव्य को जाने वाले यात्री को कार मे बैठाकर लूट करने वाली गैंग के तीन शातिर बदमाशों को बापर्दा गिरफ्तार किया है।गैंग के सरगना से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया गया। आरोपियों को शिनाख्तगी के लिए न्यायालय में पेश कर जेल भिजवाया गया। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी घटना वाले दिन अपने-अपने फोन बंद करके चौपहिया वाहन लेकर जयपुर शहर से बाहर के बडे बस स्टेन्ड 200 फीट चौराहा कुंभा मार्ग, 14 नंबर बस स्टेन्ड, ट्रांसपोर्ट चौराहे पर खडे हो जाते है। गैंग का सरगना गाड़ी में ही बैठा रहता है तथा एक आरोपी गाडी से चलने के लिए सवारी ढूँढता है तथा दूसरा बस स्टेन्ड पर अन्जान बनकर खड़ा हो जाता है । सवारी मिलने पर दूसरा आरोपी भी उसी गाड़ी में आगे वाली सीट पर जाने के लिए बैठ जाता है।

सवारी को बैठाकर कुछ दूर चलते ही चाकू, पेचकस या पिस्टल नुमा लाईटर का भय दिखाकर बंधक बना लेते है। पीड़ित के मोबाईल, वॉलेट, एटीएम व अन्य सामान को ले लेते है। पीड़ित के पास नकद रुपये नही होने पर मिलने वालो को मेडिकल इमरजेंसी बनाकर फोन पे आदि पर रुपये डलवा लेते है तथा हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप पर तेल डलवा लेते है। तेल कम रुपये का डलवाते है तथा जीरो बढाकर पेमेंट कर देते है। गलती से ज्यादा पेमेंट होने की कहकर बाकी पेमेंट नकद वापस ले लेते है।

आरोपियों ने पीड़ित उदयभान सिंह के मोबाइल को चेक किया तो बैक खाते मे 4 लाख 75 हजार रुपये जमा होने का मैसेज मिला, जिस पर पीड़ित के मोबाइल से रात्रि 2 बजे ही ऑनलाइन कैब बुक करके अजमेर रोड के पास बुलाया तथा कैब चालक को अलमारी की चाबी देकर सांगानेर बहन के पास भेजा, जहाँ से चेक बुक मंगवा कर सेल्फ के चौक पर हस्ताक्षर करवाकर 4 लाख 25 हजार रुपये भरकर कैब चालक के जरिये वापस बहन के पास भेज दिया।

सुबह बैंक खुलने परिवादी की बहन बैंक से रुपये निकालकर घर ले आयी। आरोपियो द्वारा ऑनलाइन कैब बुक करके बहन के घर से रुपये अपने पास मंगवा लिया तथा परिवादी को रिंग रोड के पास छोडकर भाग गये। आरोपियों द्वारा दिसंबर 2023 में पुलिस थाना श्याम नगर में 02, पुलिस थाना चाकसू मे 01 वारदात की थी, जिसमें स्कोडा ओक्टेविया गाडी उपयोग में ली गई थी। यह गाडी गैंग के सरगना की थी।

इस साल वारदात करने के लिए आरोपियों ने स्विफ्ट व आई बीस गाडी उपयोग में ली थी, जो रेन्टल पर लेकर आये थे। आरोपियों को भय था कि पिछले साल जिस गाड़ी से वारदात की थी, और उसी से वारदात करते से पिछली वारदातों का भी पता लग जाता। आरोपी गाड़ी की ओरिजिनल नम्बर प्लेट बदलकर दिल्ली या उत्तर प्रदेश नम्बरों की फर्जी नम्बर प्लेट लगा देते थे, जिससे नम्बर ट्रेस होने पर पता नही चल सके।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles