जयपुर। मुरलीपुरा थाना इलाके में कार सवार बदमाशों ने एक युवक का अपहरण किया और चलती कार में उसके साथ मारपीट करते हुए मोबाइल –पर्स छीन लिया। जिसके बाद कार सवार बदमाश उसे रोड किनारे फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश शुरु कर दी है।
एसआई आशुतोष सिंह ने बताया की खातीपुरा,वैशाली नगर निवासी सीताराम योगी (42) ओला –उबर कंपनी में बाइक चलाता है। शनिवार देर रात साढ़े 12 बजे वो दादी का फाटक बुकिंग पर सवारी छोड़ने गया था। सवा 1 बजे वापस लौटते समय बाइपास पुलिया के नीचे एक युवक ने उसे रोक लिया और महात्मा गांधी अस्पताल में मां के भर्ती होने का झांसा दिया और लिफ्ट देने की बात कहकर 14 नम्बर पुल पर भाई के पास छोड़ने को कहा। थोड़ा आगे जाने पर स्विफ्ट कार के पास दो लड़के खड़े मिले ।
बाइक से उतरते ही एक बदमाश ने पीछे से सरिए से पीड़ित पर हमला कर दिया और तीनों बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। घायल अवस्था में तीनों बदमाशों ने उसे कार में पटक लिया और चलती कार में मारपीट करते हुए पर्स –मोबाईल छीन लिया। रात तीन बजे के आसपास महापुरा रिंग रोड पर सर्विस लाइन में उसे फेंक कर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात कार सवार बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश शुरु कर दी है।