जयपुर। मुरलीपुरा थाना इलाके में बाइक सवार एक बदमाश राह चलते युवक के हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गया। पुलिस के अनुसार जयरामपुरा निवासी विनोद बुरी जयपुर में किराए से रहकर पढ़ाई कर रहा है। वह 19 जून की सुबह मोबाइल पर बात करते हुए अपने कमरें पर जा रहा था आर्य नगर के पास पीछे से एक बाइक सवार बदमाश आया और उसके हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गया। इस पर पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
दुकानदार को चकमा देकर ग्राहक उठा ले गया रुपयों से भरा बैग
खोह नागोरियान थाना इलाके में ग्राहक बनकर आया युवक दुकानदार को चकमा देकर रुपयों से भरा बैग उठाकर ले गया। बैग में 33 हजार रुपए और अन्य सामान रखा था। पुलिस के अनुसार कृष्णा नगर आगरा रोड निवासी विनोद कुमार शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी दुकान गोनेर रोड पर पताशा फैक्ट्री के सामने है।
गुरुवार को एक युवक आया और उसने कोल्ड ड्रिंक का कार्टन मांगा। वह कोल्ड ड्रिंक का कार्टन लेने गया तो पीछे से युवक दुकान के काउंटर पर रखा बैग उठाकर ले गया। इस पर युवक को आस-पास तलाश किया गया, लेकिन वह नहीं मिला। इस पर पीड़ित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।