जयपुर। शास्त्री नगर थाना इलाके में स्कूटी सवार एक बदमाश छात्र के हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गया। पुलिस घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस के अनुसार पर्वतीय कॉलोनी निवासी अमित कुमार शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि वह कांवटिया सर्किल पर स्थित लाइब्रेरी से अपने कमरे पर जा रहा था। रात करीब आठ बजे ललिता कॉलोनी में पीछे से स्कूटी सवार एक बदमाश आया और उसके हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गया। इस अप्रत्याशित घटना में वह कुछ समझ पाता तब तक बदमाश तेज गति से स्कूटी चलाकर गलियों में ओझल हो गया।
पुलिस ने दुपहिया वाहन चुराने वालों को पकडा
मालवीय नगर थाना पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को पकड़ कर उनके पास से पांच चोरी के दुपहिया वाहनों को बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि मालवीय नगर थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चुराने वाले शातिर वाहन चोर नरेश कुमार बैरवा निवासी मेहन्दवास जिला दौसा हाल मालवीय नगर और रोशन यादव निवासी खोह नागोरियान जयपुर को गिरफ्तार किया है और उनके पास से पांच चोरी के दुपहिया वाहन जब्त किए है।
गिरफ्तार आरोपी नशा करने के आदि है और अपने शौक सहित मौज-मस्ती के लिए खडे वाहनों को चुराकर औने-पौने दामों में बेच कर अपने शौक की पूर्ति करते है। आरोपियों ने मालवीय नगर,जवाहर सर्किल और ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके से दुपहिया वाहन चुराना स्वीकार किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।