जयपुर। सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन और बस स्टैंडों पर हथियार दिखाकर जेबतराशी करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित वर्तमान में पुलिस थाना जालुपूरा का स्थाई वारंटी है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन और बस स्टैंडों पर हथियार दिखाकर जेबतराशी करने वाले इस्लाम उर्फ सलीम निवासी दौसा हाल जयसिंहपुरा खोर जयपुर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक कटार भी जब्त की है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है ।