जयपुर। मालपुरा थाना इलाके में होटल के बाहर से कार सवार तीन बदमाश एक युवक को अपहरण कर ले गए और मारपीट कर उसके मोबाइल से अलग-अलग खातों में एक लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद बदमाश उसे होटल के बाहर छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार हेदरीपुरा अलीगढ़ टोंक निवासी प्रेमशंकर ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने भतीजे के साथ दवा लेने जयपुर आया था। जयपुर में वह एस के ग्राउंड होटल में ठहरे थे। उसका भतीजा सुरेंद्र मीणा किसी काम से होटल के बाहर खड़ा था इसी दौरान कार में सवार होकर तीन बदमाश आए और उसे जबरन कार में डालकर अगवा कर ले गए।
बदमाश उसे कार में लेकर घूमते रहे और मारपीट कर ऑनलाइन एक लाख रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद बदमाश उसे होटल के बाहर छोड़कर फरार हो गए। पीडित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एसआई फूलचंद कर रहे है।
लड़की को बुलाया था होटल, छोड़ने के दौरान किया था अपहरण
थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि चाचा-भतीजे ने होटल में रात को एक लड़की को बुलाया था। सुरेंद्र मीणा लड़की को होटल के बाहर छोड़ने आया था इसी दौरान बदमाशों ने सुरेंद्र को अगवा किया था। अपहरण के पीछे से लड़की से जुड़ा कोई विवाद हो सकता है। अपहरणकर्ताओं की तलाश की जा रही है। आरोपियों की पहचान के लिए घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। घटना 7 जनवरी की रात की है।