जयपुर। सांगानेर सदर थाना इलाके में कार सवार बदमाशों ने एक युवक को लिफ्ट देकर लूट का शिकार बना डाला। पुलिस के अनुसार आर के सिटी मोहनपुरा निवासी विक्की बैरवा ने मामला दर्ज करवाया कि वह जयपुर से घर जा रहा था। वह 12 मील पर बस का इंतजार कर रहा था इसी दौरान उसके पास एक कार आकर रुकी। उसके तीन-चार युवक बैठे थे। कार सवार युवकों ने उसे चलने को पूछा तो उसने हामी भर दी।
इसके बाद वह कार में बैठ गया। कार सवार बदमाश उसे सुनसान स्थान पर ले गए और उससे मारपीट कर जेब में रखी करीब 2-3 हजार रुपए की नकदी के साथ उससे ऑनलाइन रुपए भी डलवा लिए। जांच अधिकारी एसआई मोहरसिंह ने बताया कि एक युवक को लिफ्ट देकर लूटने का मामला सामने आया है। मामले की छानबीन की जा रही है। पीडित युवक को बुलाया है। उससे लूट की राशि सहित अन्य जानकारी ली जाएगी। घटना 10 नवम्बर की बताई जा रही है।