जयपुर। सांगानेर थाना इलाके में घर के बाहर खड़ी कार के बदमाश रिम सहित चारों टायर खोलकर ले गए। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि बदमाशों ने ईंट-पत्थर पर कार को खड़ा कर रिम सहित चारों टायर खोलकर फरार हो गए। इस संबंध में पीडित की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
जांच अधिकारी एसआई गोपाल लाल ने बताया कि प्रताप नगर निवासी योगेन्द्र सिंह ने मामला दर्ज करवाया है कि उसने बीती रात को अपनी कार घर के बाहर पार्किंग में खड़ी थी। देर रात चोरों ने घर के बाहर खड़ी कार के नीचे जैक लगाकर चारों टायर निकाले और कार के नीचे ईंट-पत्थर लगाकर रिम सहित चारों टायर खोल कर चोरी कर ले गए।
अगले दिन सुबह उठकर गाड़ी संभालने पर चारों टायर खोलकर चोरी कर ले जाने का पता चलने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल चोरों की तलाश कर रही है।