जयपुर। जलमहल के पास आमेर रोड पर स्थित एक होटल को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिलने से होटल प्रशासन में हडकम्प मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर होटल परिसर की तलाशी ली। लेकिन वहां पर कुछ भी नहीं मिला। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार होटल ट्राइडेंट के जनरल मैनेजर समीर कौल ने मामला दर्ज करवाया कि उनकी होटल की मेल पर एक धमकी भरा मेल मिला है। इसमें होटल परिसर में बम रख कर उसकी टाइमिंग चालू कर दी है। इस सूचना पर होटल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी।
थानाधिकारी ईश्वर चंद्र पारीक ने बताया कि इलाके में स्थित एक होटल को धमकी भरा मेल मिला था। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी जयपुर शहर में कई स्कूलों और जयपुर एयरपोर्ट को इस प्रकार के धमकी भरे मेल मिल चुके है। मेल की आईडी के आधार जांच की जा रही है।