जयपुर। शहर में बाइकर्स गैंग का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बाइर्क्स गैंग ने शहर में अलग-अलग स्थानों पर दो महिलाओं को निशाना बनाकर उनसे मोबाइल छीनकर ले गए। पुलिस के अनुसार सिंधी कॉलोनी नाहरी का नाका, शास्त्रीनगर निवासी नेहा ने मोती डूंगरी थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह राजापार्क गुरुद्वारे से राजा पार्क जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर ले गए। इस अप्रत्याशित घटना में वह कुछ समझ पाती तब तक बदमाश तेज गति से बाइक चलाकर ओझल हो गए। पुलिस इस मामले में घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
दूसरी घटना में जवाहर नगर निवासी राजश्री पाराशर ने जवाहर नगर थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह वर्मीज कॉलोनी जा रही थी। रास्ते में पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर ले गए। इस पर पीडिता ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया।
दुकान के बाहर बैठे गार्ड से मोबाइल छीन ले गया बदमाश
चित्रकूट थाना इलाके में ज्वेलरी की दुकान के बाहर बैठे गार्ड से बाइक सवार तीन बदमाश मोबाइल छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार नेमी सागर कॉलोनी निवासी जयसिंह ने मामला दर्ज करवाया कि वह भानुका ज्वैलर्स के यहां पर सिक्योरिटी गार्ड है। वह दुकान के बाहर बैठा था इसी दौरान एक बाइक पर तीन युवक आए और उनमें से एक युवक उतर मेरे पास आया तथा मोबाइल छीनकर अपने साथियों के साथ बैठकर फरार हो गया। घटना के बाद एक बार फिर बाइक सवार तीनों युवक आए और उसे देखकर चले गए। इस पर पीड़ित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया।
धक्का देकर युवक को गिराकर बाइक छीनकर ले गए दो बदमाश
मुरलीपुरा थाना इलाके में लिफ्ट लेकर दो बदमाश एक युवक से बाइक छीनकर ले गए।
पुलिस के अनुसार चरण नदी मुरलीपुरा निवासी नंदकिशोर बैरवा ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने दोस्त की बाइक लेकर छाछ लेने जा रहा था। रास्ते में जितेंद्र सिंह और उसके साथी ने रोका और कहा कि वह कुछ दूर आगे तक उन्हें भी छोड़ दे। नाडी के फाटक के पास दोनों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और बाइक लेकर चलते बने। इस पर पीड़ित ने घर पहुंच कर आपबीती बताई। इस पर पीड़ित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया।
टॉयलेट करने रुका युवक, पीछे से बाइक ले भागा बदमाश
टोंक रोड पर एक युवक टॉयलेट करने रुका तो पीछे से गाडी में तीन बदमाश आए और उसकी बाइक लेकर भाग निकले। इस पर पीडित ने शिवदासपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार टोंक निवासी गोकुल रैगर ने मामला दर्ज करवाया कि वह जयपुर से अपने गांव जा रहा था। चाकसू कट यारलीपुरा के पास वह टॉयलेट करने रुका। इसी दौरान पीछे से एक गाडी पर तीन युवक आए। एक युवक उसकी बाइक लेकर अपने साथियों के साथ भाग निकला। इस पर पीड़ित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।