जयपुर। घुमंतू समाज को पट्टे देने में रुकावट बन रहे भू माफिया तथा जयपुर विकास प्राधिकरण के मिलीभगत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा न्याय दिलाने की मांग को लेकर जगतपुरा स्थित सपेरों की ढाणी में चल रही भूख हड़ताल छठे दिन शहर भर की सभी बस्तियों में फैल गया l रविवार को भूख हड़ताल में जयपुर भर की बस्तियों के नेता तथा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के नेतृत्व में चल रहे इस आंदोलन में शहर भर की दो दर्जन से अधिक बस्तियां शामिल हो गई हैं ।
भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष अनीष कुमार नाडार ने सदियों की दासता से मुक्त करवाने के लिए घुमंतु ,अर्ध घुमंतु तथा विमुक्त जाति समाज के लिए अलग से आदेश लाकर कार्य योजना शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर द्वारा दिए गए सत्रह हजार पट्टों तथा सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा मूल निवास प्रमाण पत्र तथा जाति प्रमाण पत्र आदि बनाने की दिशा में चलाए गए अभियान की सराहना करते हुए कहा हैं कि सरकार ग्रामीण क्षेत्र तथा शहरी क्षेत्र में रहने वाले घुमंतू समाज के नागरिकों को भू माफियाओं तथा उनके समर्थक अधिकारियों के दखल के कारण अलग-अलग नजर से देख रही हैं । इस कारण शहर में 70 वर्ष से भी अधिक समय से एक ही स्थान में रह रहे घुमंतू समाज को यथा स्थान पर पट्टे नहीं मिल पा रहे हैं ।
जयपुर के जगतपुरा स्थित सपेरों की ढाणी में छठे दिन भी भूख हड़ताल जारी रहा। भूख हड़ताल में जयपुर भर की बस्तियों के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और इसे पूरे जयपुर की बस्तियों में फैलाते हुए 9 जनवरी को महापड़ाव की घोषणा की, महापड़ाव के लिए शहर भर की अलग-अलग बस्तियां टोली बनाकर वाहन रैली के रूप में सभी बस्तियों में जाकर सरकार की योजना का प्रचार प्रसार करने तथा आ रही बाधा को दूर करने का कार्य करते हुए महापड़ाव की सफलता के लिए नागरिकों को प्रेरित करने का निर्णय लिया।
भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के घुमंतू विभाग प्रभारी बिशनलाल बावरी, अंतरनाथ सपेरा, मोहन कालबेलिया, रोड़ी देवी बावरी, कालीबाई कालबेलिया, प्रेम कोली, छो गाराम बंजारा, सुंदर गाड़िया लोहार, काली देवी महापुर, राजू बंजारा, शंभू बंजारा, पप्पू देवी बंजारा, कैलाश बंजारा, सुरेश गाड़िया लोहार , रतन गाड़िया लोहार, गोगाराम, बजरंग बावरी, बद्री लाबादी सिंह, राम सिंह मालपुरा, रंगलाल देवली, तथा अन्य कहीं वरिष्ठ सामाजिक नेताओं को विशेष जिम्मेदारी दी गई। भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष अनीष कुमार नाडर ने देशभक्त पत्रकारों, सामाजिक संगठनों के नेताओं तथा समाज के पंच पटेलों से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मजबूत हो रहे देश की व्यवस्था को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए घुमंतू समाज हित में चलाए जा रहे आंदोलन में साथ देने का आह्वान किया हैं।