जयपुर। श्री बालाजी गौशाला संस्थान सालासर एवं विद्याधर नगर स्टेडियम आयोजन समिति के तत्वावधान में गुलाबी नगरी जयपुर में 7 से 15 नवंबर तक होने वाली श्री राम कथा के कार्यालय का शुभारंभ किया गया। आयोजन समिति के सचिव एडवोकेट अनिल संत ने बताया कि विद्याधर नगर सेंट्रल स्पाइन के विनायक टावर में हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य महाराज ने फीता काटकर विधि विधान से पूजा करके कार्यालय का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि कार्यालय का शुभारंभ होने के बाद श्री राम कथा के समस्त कार्य यहीं से संचालित किए जाएंगे।
इस अवसर पर बालकृष्ण महाराज (भूतेश्वर), वेदांती महाराज (सियारामदास जी की बगीची), एडवोकेट अनिल संत, राजन शर्मा, राजेश पोद्दार, पंकज ओझा (आरएएस), लालचंद कटारा (आरएएस), गब्बर कटारा, राधेश्याम अग्रवाल लोरवाडा, सुशील पारीक (पूर्व उपाध्यक्ष युवा बोर्ड), आलोक अग्रवाल, बजरंग शर्मा नेता, दीपक गर्ग, सचिन रावत, गोपेश शर्मा, जगदीश चौधरी, जितेंद्र श्रीमाली (चेयरमैन) मीनाक्षी शर्मा (चैयरमेन), सुमित मिश्रा (पार्षद), सुरेश जांगिड़ (पार्षद), कौशल शर्मा (पूर्व पार्षद),प्रदीप तिवाडी (पार्षद), जितेश पारीक, मुकेश पारीक,शैलेश शर्मा, कमल अग्रवाल, सुमेर सिंह शेखावत, पंकज गोयल, श्याम सुंदर सोमानी, सौरभ गोयल, सूरज सैनी, दीपक शर्मा, रोहित कुमावत, सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
रामभद्राचार्य सुनायेंगे भगवान श्री राम की मर्यादा के प्रसंग: पंकज ओझा
पंकज ओझा ने बताया कि जयपुर वासियों का परम सौभाग्य है कि तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य महाराज जिनके रोम रोम में श्री राम बसे हैं उनके मुख से श्रीराम कथा में भगवान श्री राम के मर्यादा के प्रसंग सुनने का मौका मिलेगा। गौरतलब है कि नव दिवसीय श्रीराम के शुभारंभ के अवसर पर 21 रथों के शाही लवाजमा के साथ 5100 महिलाएं पारंपरिक परिधान मैं त्रिवेणी संगम के जल से भरे मंगल कलशों को सिर पर धारण कर कथा स्थल पहुंचेगी। इस अवसर पर जगतगुरु एवं कलश यात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। कथा स्थल पर बंगाल के कारीगरों के द्वारा श्री राम मंदिर के प्रतिरूप का स्टेज बनाया जाएगा।
राम कथा मर्मज्ञ एवं युग वक्ता डॉ कुमार विश्वास भी होंगे शामिल
समिति के राजन शर्मा एवं आलोक अग्रवाल ने बताया कि श्रीराम कथा में विश्व विख्यात श्री राम कथा मर्मज्ञ एवं युग वक्ता डॉ कुमार विश्वास भी जगतगुरु रामभद्राचार्य से आशीर्वाद ग्रहण कर राम कथा के गूढ़ रहस्यों से आमजन को अवगत करवाएंगे। इस अवसर पर देश-विदेश के हजारों साधु संतों के साथ राजस्थान से प्रतिदिन करीब 50 हजार श्री राम के भक्त कथा का श्रवण करेंगे।