जयपुर। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने इक्कीस लाख रुपये की चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी किया पैसा, सोने-चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान भी बरामद कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने शहर में कई जगह चोरी की वारदात करना कबूला है। पुलिस ने घटना के बाद करीब सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी को पकड़ा है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ज्ञान चंद यादव ने बताया कि जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने इक्कीस लाख रुपये की चोरी की वारदात करने वाले सिद्दीक (22) निवासी गलता गेट को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास पास से 300 ग्राम सोना सहित कई जेवरात बरामद किए। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि वह कचरे वाला बन कर कॉलोनी में घूमता और सूना मकान देख कर वारदात कर निकल जाता। वह शहर में दो दर्जन से अधिक चोरी की वारदात कर चुका हैं।
गौरतलब है कि 17 फरवरी को जवाहर सर्किल इलाके में रहने वाली राज कंवर ने थाने में मामला दर्ज करवाया था कि थाना इलाके में स्थित दुकान सेक्टर-8 पर काम से गई थी। इस दौरान घर पर कोई नहीं था। इस दौरान एक युवक घर में घुसा। घर पर रखे करीब 21 लाख रुपए के जेवरात और नगदी चोरी कर ले गया। जब राज कंवर घर पहुंची तो उन्हें घटना पर सामान बिखरा हुआ मिला। जिस पर राज कंवर ने अपने पति और बेटे को घर पर बुलाया। पुलिस ने थाने की स्पेशल टीम ने इलाके में लगे सौ से अधिक कैमरा फुटेज देख फुटेज के आधार पर आरोपी को ट्रैक किया।