पोली हाउस लगाने के नाम पर ठगी करने वाले दाता एग्रो इन्फ्रा प्रा.लि. का मालिक गिरफ्तार

0
53

जयपुर। बिंदायका थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किसानों के पोली हाउस लगाने के नाम पर ठगी करने वाले दाता एग्रो इन्फ्रा प्रा.लि. के मालिक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपित ने 29 लाख रूपये की पोली हाउस लगाने के नाम से ठगी की थी। वहीं आरोपित के खिलाफ कोतवाली गंगानगर,मौजमाबाद जिला दूदू,शिवदासपुरा,कोटखावदा में पोली हाउस लगाने के नाम पर ठगी करने के मामले दर्ज है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि बिंदायका थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किसानों के पोली हाउस लगाने के नाम पर ठगी करने वाले दाता एग्रो इन्फ्रा प्रा.लि. के मालिक महेंद्र सिंह हाड़ा उर्फ मनू उर्फ हिरदय सिंह निवासी महावीर नगर जिला कोटा को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के अन्य साथी मुकेश मीणा निवासी शिवदासपुरा जयपुर,सुरेश मीणा निवासी शिवदासपुरा को गिरफ्तार किया गया जा चुका है और अभी न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे है।

पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपित किसानों से सम्पर्क कर पोली हाउस लगाने की बात कर एक इकरारनामा तैयार करते है और इकरारनामा में शर्तो का हवाला देकर रुपये प्राप्त कर लेते है। लेकिन किसानों के पॉलीहाउस नहीं लगाया जाता है। रुपये प्राप्त होने के बाद पश्चात आरोपित अपने मोबाइल नम्बर बदल लेते है,जिससे की सम्पर्क नहीं हो पाए। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

गौरतलब है कि पीड़ित विनोद कुमार ने बिंदायका थाने में मामला दर्ज करवाया कि आरोपित मुकेश मीणा निवासी ग्राम मुन्दली जिला जयपुर व सुरेश मीणा और दाता एग्रो इन्फ्रा का मालिक महेन्द्र सिंह हाडा ने मिलकर पोली हाउस लगाने का लालच दिया और सुनियोजित तरीके से पोली हाउस लगाने का 500 रुपये के एक स्टाम्प पेपर पर इकरारनामा कर पोली लगाने के नाम पर 29 लाख रुपये नकद व खाते में तथा फोन पे के माध्यम से प्राप्त कर लिये गयें। पुलिस ने मामला दर्ज जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों को चिन्हित किया और उन्हे पकडा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here