जयपुर। सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घर में घुस कर मोबाइल चोरी करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चोरी किया मोबाइल भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी बलबीर सिंह कस्वां ने बताया कि घर में घूस कर मोबाइल चोरी करने वाले 22 वर्षीय अभिमन्यु सेन निवासी बडौदिया बस्ती जयपुर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 22 जून को घर से चुराया गया मोबाइल फोन भी बरामद किया जा चुका है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।