जयपुर। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने दो मोबाइल लुटेरे सहित चोरी के फोन खरीदने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने लूटे गए छह मोबाइल और एक बाइक बरामद की है। प्रारम्भिक पूछताछ में बदमाशों ने जयपुर में दर्जनों मोबाइल लूट की वारदात करना कबूल किया है। वहीं मोबाइल खरीदने वाला आरोपित आईफोन के पार्ट्स निकालकर अपनी दुकान पर धड़ल्ले से बेच रहा था। पुलिस पूछताछ जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने मोबाइल लूटने वाले झोटवाड़ा सहित चोरी का मोबाइल खरीदने वाले खरीदार लक्ष्मी कांत उर्फ लक्की विट्टू निवासी गंगापुर सिटी हाल सांगानेर जयपुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने अब तक कई मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। उन मोबाइलों को उन्होंने गणपति प्लाजा में स्थित इलेक्ट्रॉनिक मार्केट के एक रिसीवर लक्ष्मीकांत को बेचा है।
जिस पर पुलिस ने गणपति प्लाजा में स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में छापा मारकर लक्ष्मीकान्त की दुकान से छीना गया मोबाइल बरामद किया गया। इसके अलावा पांच अन्य मोबाइल फोन बरामद किए। आरोपित लक्ष्मीकान्त गणपति प्लाजा में स्थित इलेक्ट्रोनिक्स मार्केट में चोरी किए गए मोबाइल खरीदता-बेचता है। एंड्रॉयड फोन को वो अपने काउंटर से ही बेच देता था, लेकिन आईफोन को डिस्मेंटल कर पार्ट्स के रूप में बेच देता था। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।