जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राहगीरों से फोन पर बात करने बहाने फोन लेकर भागने वाले एक शातिर बदमाश को पकडा है और उसके पास से छह अलग-अलग कंपनियों के स्मार्ट मोबाइल भी जब्त किए गए है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने जयपुर शहर में दर्जनभर से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूला है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राहगीरों से फोन पर बात करने बहाने फोन लेकर भागने वाले अनवर उर्फ कल्लन निवासी रामगंज जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से छह अलग-अलग कंपनियों के स्मार्ट मोबाइल बरामद किए है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित चालान शुदा है और नशे करने आदि है। जो भीड भाड वाले स्थानों पर राहगीरों से मोबाइल पर बात करने के कहकर मोबाइल मांगता है और फिर मौका पाकर मोबाइल लेकर भाग जाता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।