जयपुर। रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले गिरोह के एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपी वाहन चोर के पास से से चोरी की आठ बाइक बरामद की हैं। पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्विनी गौतम ने बताया कि रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले वाहन चोर गौरव मीणा उर्फ गोलू मीणा निवासी नादौती जिला करौली को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी आदतन वाहन चोर हैं जिस के खिलाफ जयपुर में कई वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं। आरोपित गौरव मीणा मादक पदार्थ के नशे करने का आदि है। जो मादक पदार्थ के नशे लिए आवास-दुकानों के आगे खडी दुपहिया वाहनों को चुरा कर औने-पौने दामों में बेच कर नशा पूर्ति करता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदाते खुलने की आशंका जताई जा रही है।