जयपुर। जवाहर कला केन्द्र में सड़क सुरक्षा माह-2025 के तहत 15 एवं 16 जनवरी को नाटक ‘एक और हादसा’ का मंचन किया जाएगा। एकजुट संस्था की ओर से होने वाली इस नाट्य प्रस्तुति के लेखक और निर्देशक वरिष्ठ नाट्य निर्देशक नरेन्द्र अरोड़ा है। दोनों दिन सायं 6:30 बजे रंगायन सभागार में आमजन के लिए नाटक का मंचन होगा। वहीं 16 जनवरी को प्रात: 11:00 बजे विद्यार्थियों के लिए प्रस्तुति आयोजित होगी।
यह नाटक सड़क हादसों के कारणों व सड़क पर लापरवाही पर सवाल उठाता है। साथ ही यह सड़क हादसों से जुड़े अनदेखे पहलुओं, मनोवैज्ञानिक कारणों और लापरवाही सोच के पीछे के कारणों को उजागर करता है। यह उन परिवारों की व्यथा को मंच पर लाता है जिन्होंने हादसों में अपने प्रियजनों को खोया है। जाहिर है प्रत्येक वर्ष लगभग 1.50 लाख से भी ज्यादा लोग सड़क हादसों में जान गंवाते हैं।