जयपुर। विधायकपुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बातों में उलझा कर पर्स आईडी एवं रुपये छीनने वाले शातिर बदमाश को पकडा है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपित राह चलते राहगीरों को रोक कर उनको गाडी टच होने या गाली गलौच का बहाना कर टंगड़ी मार कर वारदात को अंजाम देता है। साथ ही आरोपित वर्ष 2016 से अब तक सैकड़ों वारदातों को अंजाम दे चुका है और उसके खिलाफ करीब एक दर्जन पुलिस थानों में करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। जो 13 दिन पहले जेल से छूटा और बाहर आते ही करीब डेढ दर्जन वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि विधायकपुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बातों में उलझा कर पर्स आईडी एवं रुपये छीनने वाले शातिर बदमाश शाकिर उर्फ बच्चा निवासी भट्टा बस्ती जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित नशे की लत के कारण झपटमारी की वारदातों को अंजाम देता है और एक दिन में 2-3 वारदातों के बाद 2-3 दिन शांत रहता है और फिर चालू करता है। पछताछ पर आरोपी ने स्वीकार किया कि 2016 से अब तक इतनी ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया कि सही से संख्या तक याद नहीं है।
आरोपित ने थाना सदर, शास्त्री नगर, भट्टा बस्ती, विश्वकर्मा, गलता गेट, खोनागोरियान, मुरलीपुरा, बजाज नगर, गांधीनगर आदि ईलाका थानों में इस तरह की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल से वारदात को अंजाम देते हैं। एक शख्स बाईक पर बैठा रहता है और दसरा शख्स बाइक से उतर कर गाड़ी टच होने या गाली – गलौच का बहाना बना कर टंगड़ी मार कर राहगीर का पर्स, रुपये अथवा अन्य कीमती सामान छीन कर फरार हो जाते हैं। पुलिस द्वारा पकडे जाने पर खुद ही अपने शरीर पर ब्लेड मार लेते हैं ताकि पुलिस पूछताछ ना कर सके। 15 अप्रैल 2025 को वारदात के बाद को पकडे जाने पर तुरंत ही अपने शरीर पर ब्लेड मार ली थी।