जयपुर। गोनेर रोड पर स्थित लूनियावास में तीन दुकानों की जमीन पर खोह नागोरियान थाना अधिकारी द्वारा जबरन कब्जा करवाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इस पूरे मामले को लेकर डीसीपी को लिखित में शिकायत दी है। पीड़ित का आरोप है कि थानाधिकारी ने दूसरे पक्ष के साथ मिलीभगत कर जबरन कब्जा करवाया जा रहा है। जब वह मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो उसे डरा धमका कर भगा दिया।
राजेंद्र नगर लूनियावास निवासी महेश कुमार शर्मा और जितेंद्र कुमार शर्मा ने डीसीपी पूर्व तेजस्विनी गौतम को लिखित में शिकायत दी थी कि उन्होंने लूनिवायास में एक सोसायटी द्वारा काटी गई दुकान नंबर 64,65 और 66 रामराजपुरा गृह निर्माण सहकारी समिति से 21 दिसम्बर 2008 में खरीदी थी।
थानाधिकारी सुरेश यादव ने बताया कि गोनेर रोड पर लूनियावास में तीन दुकानों की भूमि को लेकर विवाद चल रहा है। मौके पर जारी काम को रुकवा दिया था, लेकिन उसने फिर से काम शुरू कर दिया है। मौके पर फिर से जाप्ता भेज कर काम रुकवाया है।
इन दुकानों की जमीन को लेकर दो लोगों द्वारा अलग-अलग पट्टे पेश कर दावा किया जा रहा है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। मामले की जांच एक अधिकारी को सौंपी गई है। जांच के बाद ही पता चलेगा की इन दुकानों की जमीन का असली मालिक कौन है।