जयपुर। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने संवाददाताओं से वार्ता करते हुए कहा कि चुनाव से ठीक पहले मोदी गारंटी फेल हो गई। पेट्रोल-डीजल पर विधानसभा चुनाव के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भाजपा शासित राज्यों के बराबर 12 से 13 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल डीजल के दाम कम करने के लिए राजस्थान में पड़ोसी राज्यों के बराबर वेट निर्धारित करने की बात की थी आज सिर्फ 2% वेट कम करके मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ऊंट के मुंह में जीरा डालने का काम किया है, इससे मोदी गारंटी पूरी तरह से फेल हो गई।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी को मैं बताना चाहता हूं अभी तक राजस्थान की भाजपा सरकार ने एक भी नया टेंडर नहीं किया है, पुराने काम जो चल रहे थे वह बंद कर दिए गए हैं, अस्पतालों में लोगों को दवाई नहीं मिल रही है, इलाज बंद हो गया है, हम 25 लाख रुपए तक का इलाज फ्री करते थे वह पूरी तरह से बंद हो गया, किसान और आम उपभोक्ता के बिजली और पानी के कनेक्शन काटे जा रहे हैं, जनता की सुनने वाला कोई नहीं है और अब पेट्रोल डीजल को लेकर प्रदेश की जनता को प्रधानमंत्री मोदी से उम्मीद थी की 12 से ₹13 प्रति लीटर दाम कम करके हरियाणा और पंजाब के बराबर डीजल और पेट्रोल पर वेट लगाया जाएगा लेकिन इस मामले में राजस्थान की जनता के साथ बड़ा धोखा हुआ है। पुत के पांव पालने में पहले ही दिख जाते हैं,पहले 3 महीने में ही मुख्यमंत्री और मंत्री जनता से दूर हो गए, लोग परेशान है किसी को समझ में नहीं आ रहा है कि कहां जाने से कौन सा काम होगा? रोज प्रदेश के मुख्यमंत्री घोषणा कर देते हैं लेकिन जमीन पर कुछ भी नहीं होता।