जयपुर। लालकोठी थाना इलाके में स्थित सेंट्रल जेल से एक बंदी पेरोल पर गया था,लेकिन वह वापस नहीं लौटा। इस सम्बंध में जेल प्रहरी ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार जेल प्रहरी राजेश सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि जयपुर सेंट्रल जेल से सियालपुरा लखावाली उदयपुर निवासी दिनेश पुत्र रूप लाल डांगी पैरोल पर गया था । लेकिन वह तय समय पर वापस नहीं लौटा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित बंदी के सम्भावित ठिकानो पर तलाश की जा रही है।