जयपुर। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास में कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा सड़क दुर्घटना को लेकर गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर के विरुद्ध दस वर्ष की सजा और जुर्माने का जो प्रावधान किया है। वह पूरी तरह से जन विरोधी, संविधान विरोधी और मूल अधिकारों का हनन है।
खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस की सरकार द्वारा घायल को अस्पताल पहुंचने वाले व्यक्ति को 5 हजार रुपए देने और सरकार के द्वारा सम्मान देने का कानूनी प्रावधान किया हुआ है। राजस्थान में सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने के लिए कांग्रेस सरकार ने घायल को अस्पताल पहुंचाने वालों को सैकड़ो की तादाद में 5 हजार रुपए देकर सम्मानित भी किया था और जो व्यक्ति घायल को अस्पताल तक लेकर जाता है उसे किसी भी प्रकार कानूनी अड़चन का सामना नहीं करना पड़ता।
खाचरियावास ने कहा कि भाजपा अहंकार में तानाशाही पूर्ण तरीके से इस कानून को लागू करना चाहती है। यह कानून किसी भी कीमत पर लागू नहीं किया जा सकता। यह कानून देश विरोधी और जन विरोधी है। इस कानून के विरुद्ध हम सब सड़कों पर उतरेंगे और इसका विरोध किया जाएगा।