जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले की रायसर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीस लाख रुपये की फिरौती मांगने वाली गैंग भाईराज ग्रुप के सदस्य हिस्ट्रीशीटर तारा चंद गुर्जर अपने साथी बनवारी गुर्जर व महेन्द्र गुर्जर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फिरौती मांगने वाली गैंग के सदस्य हिस्ट्रीशीटर से एक देसी कट्टा व साथी से पिस्टल मय 2 जिन्दा कारतूस जब्त किया है। इसके अलावा एक चौपहिया वाहन भी बरामद किया है। आरोपियों ने फिरौती के साथ-साथ 2 लाख रुपये प्रति माह और एक चौपहिया वाहन व उसका प्रति माह तेल का खर्चे की मांग की थी। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
उप महानिरीक्षक पुलिस (सह पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ) आनन्द शर्मा ने बताया कि जयपुर ग्रामीण जिले की रायसर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीस लाख रूपये की फिरौती मांगने वाली गैंग भाईराज ग्रुप के सदस्य हिस्ट्रीशीटर तारा चन्द गुर्जर रायसर जिला जयपुर ग्रामीण,बनवारी लाल निवासी बहलोड रायसर जिला जयपुर ग्रामीण और महेन्द्र गुर्जर रायसर जिला जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी अवैध हथियार साथ रखते हैं और रायसर, मनोहररपुर, चन्दवाजी, अजीतगढ़(सीकर) व अन्य स्थानों पर अपने ग्रूप भाईराज के सदस्यों के साथ घूम -घूमकर बड़े-बड़े व्यापारियों वपैसे वाले लोगों को तलाश कर शिकार बनाते हुए उन पर दबाव बनाकर हथियारों व ग्रुप भाईराज का भय दिखाते हुए डरा-धमकाकर मोटी रकम की मांग करते हैं तथा दुकानों को खाली कराने व कब्जादिलाने के लिए व्यापारियों में भय पैदा करते हुए मोटी रकम ऐठते हैं। आरोपी ताराचंद के खिलाफ पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं।
इसके अलावा सभी आरोपित आपराधिक प्रवृति के हैं, जिनसे और भी ऐसी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है, जिनसे पूछताछ जा रही है। इस संबंध में परिवादी फूलचंद गुर्जर निवासी रायसर जिला जयपुर ने मामला दर्ज करवाया था कि आरोपित ताराचन्द गुर्जर बनवारी लाल गुर्जर और महेंद्र गुर्जर की ओर से 20 लाख रुपये की फिरौती व 02 लाख रुपये प्रति माह हफ्ता एवं एक फोर व्हीलर गाडी व उसका प्रतिमाह का तेल (डीजल / पैट्रोल) भरवाने की मांग की तथा मांगे नहीं मानने पर उसके इकलौते पुत्र को जान से मारने की धमकी दी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को चिन्हित करते हुए पकड़ा है।