जयपुर। विद्याधर नगर थाना में पांच वर्षीय बच्ची से गंदी हरकत करने का मामला सामने आया है। परिजनों के साथ वह मंदिर में चल रहे कार्यक्रम में शामिल होने आई थी। अकेला पाकर मंदिर का सिक्योरिटी गार्ड ने बाथरूम में लेकर जाकर मासूम से गंदी हरकत की। पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपित सिक्योरिटी गार्ड को डिटेन कर पूछताछ कर रही है।
थानाधिकारी राकेश ख्यालिया ने बताया कि हरमाड़ा निवासी युवक ने मामला दर्ज करवाया है कि विद्याधर नगर इलाके में स्थित मंदिर में परिचित ने रविवार को सहस्त्र घट का कार्यक्रम रखा था। रविवार दोपहर वह पत्नी और पांच वर्षीय बच्ची बेटी के साथ कार्यक्रम में शामिल होने मंदिर आए थे। रविवार देर शाम मंदिर परिसर में मासूम बेटी खेल रही थी। अकेला पाकर मंदिर के सिक्योरिटी गार्ड कंवर सिंह गुर्जर (30) निवासी सुमेलपुर जिला दौसा ने मासूम को इशारा कर अपने पास बुलाकर बाथरुम में ले जाकर गंदी हरकत की।
कुछ देर बाद अपनी मां के पास लौटी मासूम ने अंकल की करतूत के बारे में बताया। सिक्योरिटी गार्ड के बच्ची से गंदी हरकत करने का पता चलने पर लोगों ने उसे पकड़ कर आरोपित सिक्योरिटी गार्ड कंवर सिंह गुर्जर की जमकर पिटाई कर पुलिस ने सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के पिता की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर पूछताछ के लिए आरोपित सिक्योरिटी गार्ड कंवर सिंह गुर्जर को हिरासत में लिया।