जयपुर। राजधानी जयपुर में घुमंतू समाज की एक बस्ती ने प्रशासन द्वारा को माफिया की मदद कर बस्ती की भूमि को हड़पने का आरोप लगाते हुए सामूहिक भूख हड़ताल की चेतावनी दी है, भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष अनीष कुमार नाडार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राजधानी जयपुर के जगतपुरा स्थित सपेरों की ढाणी में लगभग 4 बीघा भूमि जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सपेरा समय समाज के नागरिकों के नाम छोड़ी गई है।
जिसे अनपढ़ हा गरीब घुमंतू समाज के नागरिकों को गुमराह कर नकली पट्टों के दम पर हडपने की साजिश चल रही हैं, जिसकी जांच के आदेश मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए लेकिन जांच पूरी होने से पहले ही बस्ती वासियों को डरा धमकाकर उनकी जमीन पर धड़ल्ले से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया जयपुर विकास प्राधिकरण तथा पुलिस प्रशासन शिकायत करने पर भी मदद नहीं कर रहा है और भू माफियाओं ने अपने गुंडो के दम पर ग्राम वासियों को डरा धमका कर उन्हें बेदखल करने की चेतावनी दे डाली हैं।
पीड़ित ग्राम वासियों ने वीडियो जारी कर शीघ्र कार्रवाई नहीं करने पर सामूहिक भूख हड़ताल की चेतावनी दी हैं, भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष अनीष कुमार नाडर ने बताया कि घुमंतू समाज की बस्तियों को हड़पने की साजिश पिछली सरकार से शुरू हुआ और अभी भी कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए कुछ नेता इस कार्य को जारी रखे हुए हैं इसकी सक्षम अधिकारी से जांच होनी चाहिए और जिन बस्तियों को उजाला जा रहा है उन बस्तियों में सक्रिय माफिया को उचित दंड दिया जाना चाहिए घुमंतू समाज के हक में हम मरते दम तक संघर्ष करेंगे और माफिया के सामने कभी नहीं झुकेंगे।
ग्राम वासियों ने 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर कहा है कि 24 घंटे में सक्षम अधिकारी पहुंचकर उनकी मदद नहीं करते हैं तो वह अपने ही गांव में सामूहिक रूप से सभी परिवार के सदस्यों के साथ वह करताल शुरू कर देंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी ।