जयपुर। खोह नागोरियान थाना में घर के बाहर खड़ी महिला से मोबाइल छीनकर भागने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से विभिन्न कंपनियों के 8 महंगे मोबाइल किए बरामद किए है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि आरोपी संजय कुमार मीणा निवासी मानपुर जिला दौसा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ने बताया कि गत 13 तारीख परिवादी रामकेश मीणा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें पीडित ने बताया था कि वह अपने गांव गया हुआ था घर पर उसकी पत्नी अकेली थी। शाम करीब 4 बजे वह अपने मकान के गेट के बाहर खड़ी थी। इस दौरान अचानक एक युवक दौडता हुआ आया और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए एक कुशल टीम का गठन कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अलग अलग स्थानों से भी विभिन्न कंपनियों के 8 महंगे मोबाइल स्नैचिंग की वारदातें करना कबूल किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे लूटे गए सभी मोबाइल बरामद कर लिए है।