जयपुर। गौ आधारित कृषि को बढावा देने का विषय पाठय पुस्तकों में सम्मिलित करने की मांग को लेकर सनातन धर्म फाउंडेशन और पीपल फॉर्म ऑफ़ इंडिया, नईदिल्ली के चैयरमैन महामंडलेश्वर श्री श्री श्री आनंद विभूषित 1008 नारायण आनंद गिरी जी महाराज ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को ज्ञापन सौंपा। महाराज श्री के नेतृत्व में अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अतुल गुप्ता के साथ मदन दिलावर के निवास पर शिष्टमंडल ने उनसे मुलाकात की। इससे पहले शिक्षा मंत्री ने सपत्नीक महामंडलेश्वर श्री श्री श्री आनंद विभूषित 1008 नारायण आनंद गिरी जी महाराज का माला पहनाकर, श्रीफल भेंट व दुशाला ओढाकर अभिनंदन किया। इस दौरान महाराज श्री ने शिक्षा मंत्री के आवास पर गोमाता का पूजन भी किया।
इसके बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सनातन धर्म में गौमाता सदैव ही पूजनीय रही है। महामंडलेश्वर श्री आनंद विभूषित 1008 आनंद गिरी जी महाराज ने राजस्थान सरकार से गौपाष्ठमी पर स्कूलों में राजकीय अवकाश घोषित करने, गोपाष्ठमी को राजकीय पर्व के रूप में मनाने व गौ आधारित कृषि पर आधारित विषय पाठयपुस्तकों में शामिल करने का आग्रह किया है।
महाराज श्री की मांग निसंदेह विचार योग्य है, परंतु शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से परामर्श कर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा। इसके बाद महामंडलेश्वर श्री श्री श्री आनंद विभूषित 1008 नारायण आनंद गिरी जी महाराज व अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अतुल गुप्ता ने पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत से भी शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने गौपाष्ठमी को राजकीय पर्व के रूप में मनाने का आश्वासन दिया।