जयपुर। जवाहर कला केन्द्र में पाक्षिक नाट्य योजना के अंतर्गत रविवार को हास्य नाटक ‘द सुसाइड’ खेला जाएगा। युवा नाट्य निर्देशक सैफ़ अंसारी के निर्देशन में होने वाले नाटक की कहानी निकोलाई एर्डमन ने लिखी है जिसका नाट्य रुपांतरण ‘मैड वन थिएटर ट्रस्ट’ ने किया है। इस नाटक में विभिन्न टीवी सीरियल्स और वेब सीरीज में काम करने वाले अभिनेताओं का अभिनय देखने को मिलेगा।
इनमें मोहित राज, जितेंद्र हुड्डा, अमन कुमार और हर्षवर्धन चतुर्वेदी सरीखे अभिनेताओं का नाम शामिल है। यह नाटक ऐसी महत्वाकांक्षी युवाओं की कहानी पर आधारित है जो अपने छोटे-छोटे सपनों को पूरा करना चाहते हैं, हर जगह से हताश मिलने पर आत्महत्या का विचार उनके मन में उपजने लगता है, हास्यात्मक तरीके से नाटक जिंदगी जीने का संदेश देता है।