जयपुर। शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत सोमवार को खाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जयपुर में एक ट्रेवल्स कंपनी के यहां छापा मारकर वहां आई 1245 लीटर घी की खेप को सीज किया है। टीम ने घी अमानक और घटिया होने की आशंका को देखते हुए सीज किया है, जबकि उसके सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भिजवाए है।
खाद्य सुरक्षा विभाग के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि सोमवार दोपहर को सूचना मिली कि पोलोविक्ट्री स्थित इंटरसिटी ट्रेवल्स की बस में मदर चॉइस ब्रांड और मिल्क क्रीम ब्रांड की खैप इंदौर से जयपुर लाई गई है। इस खैप की सूचना पर खाद्य सुरक्षा टीम ने ट्रेवल्स कंपनी के ऑफिस पर छापा मारा।
घी और क्रीम बस, ट्रक आदि में ट्रांसपोर्ट करके जयपुर लाया जाता है और यहां से लोकल गाड़ियों में रखकर सप्लाई किया जाता है। इस कार्यवाही के दौरान जयपुर सीएमएचओ डॉ. विजय सिंह फौजदार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन गोदारा, पवन गुप्ता और नरेंद्र शर्मा भी मौजूद रहे।