जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में 14 साल की लड़की ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। किशोरी के पिता का आरोप है कि एक लड़के के परिवार ने घर आकर झूठा इल्जाम लगाकर अकेली मिली बेटी को धमकाया था। पुलिस ने महात्मा गांधी हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। शिवदासपुरा थाने में नाबालिग पीड़िता के पिता ने लड़के व उसके परिवार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि अचलपुरा शिवदासपुरा निवासी खुशी (14) पुत्री पुरण गवारिया ने सुसाइड किया है। मंगलवार दोपहर परिवार के सदस्य किसी काम से बाहर गए थे। वह घर पर अकेली थी। पीछे से उसने कमरे में साड़ी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। उसकी चाची के घर लौटने पर वह फंदे से लटकी मिली।
नाबालिग बेटी के सुसाइड की सूचना पर घर पहुंचे परिजनों ने शिवदासपुरा पुलिस को घटना की जानकारी दी। शिवदासपुरा थाना पुलिस ने मौका-मुआयना कर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को महात्मा गांधी अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया।
शिवदासपुरा थाने में खुशी के पिता पुरण गवरिया ने एक लड़के व उसके परिवार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पिता का आरोप है कि मंगलवार दोपहर को घर पर बेटी अकेली थी। इस दौरान आरोपी अपने परिवार के साथ घर आया था। घर आकर नाबालिग बेटी से मारपीट कर गाली-गलौज की। उनके बेटे के साथ रिलेशनशिप होने का झूठा इल्जाम लगाकर जान से मारने की धमकी दी। जिससे आहत होकर नाबालिग बेटी ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।