जयपुर। शास्त्री नगर थाना इलाके में पुलिस के घर में घुसकर चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला कांस्टेबल के क्वार्टर का लॉक तोड़कर बदमाश अलमारी में रखे गहने ले गए। पीड़िता महिला कांस्टेबल ने मामला दज करवाया है। पुलिस वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने के साथ चोरों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि किशनगढ़ रेनवाल की रहने वाली सुंदर कुमारी (32) ने मामला दर्ज करवाया कि वह राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पद पर जयपुर में तैनात है। राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) में स्थित क्वार्टर में रहती है। 9 अप्रेल को ड्यूटी पर थी। इस दौरान पीछे से पुलिस क्वार्टर का लॉक तोड़कर बदमाश अंदर घुसे। अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने चोरी कर ले गए।
पड़ोसी के क्वार्टर को खुला देखकर सुंदर कुमारी को कॉल किया। महिला कांस्टेबल के आकर संभालने पर चोरी का पता चला। पुलिस सूचना पर पहुंचकर मौके से सबूत जुटाए। पुलिस ने महिला कांस्टेबल की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घर में घुसकर चोर ले गया गैस सिलेंडर
सांगानेर थाना इलाके में घर में घुसकर चोर गैस सिलेंडर चोरी कर ले गया है। पैदल आकर बदमाश ने घर में घुसकर रेकी की। पोर्च में रखे सिलेंडर को खोलकर उठा ले गया। घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोर की करतूत कैद हो गई। पुलिस फुटेज के आधार पर गैस सिलेंडर चोर की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि सांगानेर की प्रेम कॉलोनी निवासी किशन यादव के घर चोरी की वारदात हुई है। जो मार्केट में शॉपिंग करने गए थे। पीछे से पैदल आकर मेन गेट खोलकर अंदर घुसे बदमाश ने रेकी की। घर की रेकी के बाद पोर्च में रखे गैस सिलेंडर को खोलकर चोरी कर ले गए। देर शाम लौटने पर गैस सिलेंडर गायब मिलने पर चोरी का पता चला।
घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर सिलेंडर चोर की करतूत कैद मिली। दोपहर बाद एक लड़का पैदल घर का मेन गेट खोलकर अंदर घुसा। घर के अंदर घूमकर रैकी के बाद पोर्च में रखे गैस सिलेंडर को चुराने के लिए रेगुलेटर खोल दिया। महज 2 मिनट में इधर-उधर खड़े होकर निगरानी कर गैस सिलेंडर को उठाकर चोरी कर ले गया। पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुटी है।