जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (सीएसटी) ने शास्त्री नगर थाना इलाके में वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शातिर वाहन चोर सहित दो खरीदारों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी की आठ ई रिक्शा बैटरी,चार ई-रिक्शा टायर,दो कन्ट्रोलर और वारदात में प्रयुक्त एक ई-रिक्शा भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) कुंदन कंवरिया ने बताया कि सीएसटी ने शास्त्री नगर थाना इलाके में ई-रिक्शा चुराने वाले शाहिद खान निवासी भट्टा बस्ती जयपुर सहित खरीददार फरमान और मोहम्मद अजहर उर्फ अज्जू निवासी लंकापुरी भट्टा बस्ती को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की आठ ई रिक्शा बैटरी,चार ई-रिक्शा टायर,दो कन्ट्रोलर और वारदात में प्रयुक्त एक ई-रिक्शा भी बरामद किया है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित वाहनों की रैकी करता है और सुनसान स्थान और मौका पाकर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देता है और फिर वाहनों के पार्ट्स को खोलकर सस्ते दामों में बेच देता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।