जयपुर। भांकरोटा इलाके में डीपीएस कट पर यू-टर्न पर एक बार फिर हादसा हुआ। कोयले से भरा एक ट्रेलर शनिवार शाम यू-टर्न करते हुए पलट गया। ट्रेलर पलटने से हाईवे पर कोयले की बोरियां गिर गई। भांकरोटा थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रेलर को सीधा करवाकर साइड करवाया। कोयले की बोरियों को हटवाकर बाधित ट्रैफिक को चालू कराया। हादसे में किसी के हताहत होने की बात से इनकार किया है।
एसीपी (बगरू) हेमेंद्र शर्मा ने बताया कि हाईवे पर पलटने वाले ट्रेलर में कोयले की बोरियां भरी हुई थी। शाम करीब 5:30 बजे कोयला लेकर ट्रेलर हाईवे पर डीपीएस कट से यू-टर्न लेते समय अचानक पलटी खा गया। ट्रेलर के पलटने से उसमें रखी कोयले की बोरिया हाईवे पर गिर गई। हादसे में ट्रेलर ड्राइवर मामूली घायल हो गया।
एक्सीडेंट की सूचना पर भांकरोटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रेलर को सीधा करवाकर साइड खड़ा करवाया। हाईवे पर पड़ी कोयले की बोरियों को हटवाकर करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद बाधित ट्रैफिक को चालू करवाया।