April 16, 2025, 6:06 pm
spot_imgspot_img

खड़े ट्रेलर में घुसा ट्रोलाः चालक की मौत, खलासी घायल

जयपुर। बगरू थाना इलाके में स्थित अजमेर रोड पर सोमवार-मंगलवार मध्यरात्रि को खड़े ट्रेलर में पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रोला घुस गया। हादसे में ट्रोले के क्षतिग्रस्त केबिन में फंसने से ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि खलासी घायल हो गया। पुलिस ने क्रेनों की मदद से क्षतिग्रस्त केबिन को तोड़कर शव को बाहर निकाला। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। घायल खलासी का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया कि हादसा ट्रेलर के ब्रेक डाउन होने से हुआ है। हादसे की जांच पुलिस कर रही है। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया था।

थानाधिकारी मोती लाल शर्मा ने बताया कि हादसा एनएच-28 पर दहमी बालाजी फ्लाईओवर के पास हुआ। सोमवार-मंगलवार मध्यरात्रि एक बजे टाइल्स से भरे ट्रेलर के अचानक ब्रेक हाउस हो गए। इसके कारण वह बीच रोड पर खड़ा हो गया। इसी दौरान बीच रोड पर खड़े ट्रेलर में पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रोला जा घुसा। तेज धमकाने के साथ ही ट्रोले का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद चालक व खलासी केबिन में फंस गए। पुलिस ने क्रेनों की मदद से केबिन को तोड़कर उसमें फंसे चालक व खलासी को बाहर निकाला।

करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद ड्राइवर के शव को बाहर निकाला जा सका। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। केबिन फंसने से ड्राइवर की मौत हो गई। पुलिस ने क्रेनों की मदद से ट्रेलर और ट्रोले को जब्त कर बगरू थाने खड़ा करवाया। जिसके बाद एक्सीडेंट की वजह से हाईवे पर लगे जाम को मशक्कत कर खुलवाया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles