नई दिल्ली। प्रीमियम पोर्शनड कॉफी में अग्रणी नेस्प्रेसो ने नई दिल्ली के साकेत स्थित सिलेक्ट सिटीवॉक मॉल में अपने पहले बुटीक के भव्य उद्घाटन की घोषणा की है। यह लॉन्च भारत में नेस्प्रेसो के विस्तार में एक अहम पड़ाव है और 2024 के अंत में देश में अपनी शुरुआत के बाद इसका अगला बड़ा कदम है।
इस नए बुटीक में कॉफी प्रेमियों को एक अनोखा अनुभव मिलेगा, जहां वे नेस्प्रेसो की बेहतरीन गुणवत्ता वाली कॉफी और अत्याधुनिक मशीनों की पूरी रेंज देख और आज़मा सकेंगे। ग्राहक विभिन्न कॉफी ब्लेंड्स का स्वाद चख सकते हैं, प्रशिक्षित कॉफी विशेषज्ञों से व्यक्तिगत सलाह प्राप्त कर सकते हैं, और नेस्प्रेसो की स्थिरता (सस्टेनेबिलिटी) के प्रति प्रतिबद्धता के बारे में जान सकते हैं।
नेस्प्रेसो के सीईओ, फिलिप नवरातिल ने इस मौके पर कहा, “दिल्ली में नेस्प्रेसो बुटीक का शुभारंभ भारत में बढ़ती कॉफी संस्कृति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर हमें गर्व है, क्योंकि इसके जरिए हम भारतीय कॉफी प्रेमियों को नेस्प्रेसो का बेमिसाल स्वाद चखने का मौका दे रहे हैं। हमारा मानना है कि नेस्प्रेसो का हर कप गुणवत्ता, कारीगरी और स्थिरता की एक कहानी कहता है। इस नए स्पेस के जरिए हम लोगों को एक अनोखी इंद्रिय-सुखद यात्रा पर ले जाना चाहते हैं, जहां वे हमारे अद्वितीय कॉफी मिश्रणों और अत्याधुनिक मशीनों की विस्तृत श्रृंखला का अनुभव कर सकते हैं।”
नेस्ले इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक, सुरेश नारायणन ने कहा, “भारत में कॉफी संस्कृति तेजी से बदल रही है, और हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब हम अपनी वैश्विक विशेषज्ञता और नेस्प्रेसो का प्रीमियम और अनूठा अनुभव भारत ला रहे हैं। भारत में नेस्प्रेसो की शुरुआत उत्कृष्टता की हमारी खोज और भारतीय उपभोक्ताओं को विश्वस्तरीय कॉफी अनुभव देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। जैसे-जैसे भारत में कॉफी प्रेमियों की संख्या बढ़ रही है, हम एक ऐसा खूबसूरत स्थान लेकर आए हैं, जहां वे नेस्प्रेसो ब्रांड की बेहतरीन गुणवत्ता का आनंद ले सकेंगे।”
नेस्प्रेसो और नेस्ले इंडिया ने यह भी घोषणा की है कि भारत में उनका आधिकारिक वितरण भागीदार ठकराल इनोवेशंस प्राइवेट लिमिटेड होगा, जो सभी चैनलों पर नेस्प्रेसो कॉफी उत्पादों की पूरी रेंज उपलब्ध कराएगा।
नेस्प्रेसो 2011 से भारत से उच्च गुणवत्ता वाली ग्रीन कॉफी प्राप्त कर रहा है। अपने ट्रिपल ए सस्टेनेबल क्वालिटी™ प्रोग्राम के जरिए, यह देश के लगभग 2,000 किसानों के साथ मिलकर काम करता है। यह पहल कॉफी की गुणवत्ता, खेतों की उत्पादकता और स्थिरता को बेहतर बनाने पर केंद्रित है और कॉफी की पूरी सप्लाई चेन में सकारात्मक बदलाव लाने की नेस्प्रेसो की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
कॉफी प्रेमियों को आमंत्रित किया जाता है कि वे नेस्प्रेसो की दुनिया को करीब से जानें और बेहतरीन स्वाद की इस यात्रा का आनंद लें।