जयपुर। जवाहर नगर थाना पुलिस ने गत दिनों हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा को जान से मारने के उद्देश्य से फायरिंग करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जवाहर नगर थाना पुलिस ने गत दिनों हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा को जान से मारने के उद्देश्य से फायरिंग करने वाले शातिर बदमाश कुलदीप उर्फ कालू (25) निवासी आनंदपुरी आदर्श नगर को गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने अपनी साथियों के साथ गत 29 नवंबर की मध्यरात्रि सिंधी कॉलोनी जवाहर नगर में हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा को जान से मारने के उद्देश्य से हनी टाइगर सहित आधा दर्जन साथियों के साथ फायरिंग की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एक स्पेशल टीम का गठन कर 6 साथियों को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन कुलदीप तभी से फरार चल रहा था।