जयपुर। हरमाड़ा थाना इलाके में रिश्तेदार के टॉर्चर से परेशान होकर एक महिला ने सुसाइड कर लिया। वह कमरे में फंदे से लटकी मिली। मृतका के पति ने आरोपी रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि हरमाड़ा निवासी व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया कि रिश्तेदार बहनोई उसकी पत्नी पर गलत नजर रखा था। करीब 4 साल पहले बहला-फुसलाकर पत्नी को अपने जाल में फांस लिया। इस बारे में पता चलने पर पत्नी झगड़ा कर घर छोड़कर चली जाती थी। सितम्बर-2021 में आरोपी रिश्तेदार दूसरी जगह कमरा दिलाकर रखने लगा। विरोध करने पर वह धमकी देने के साथ मारपीट करने लगता।
आरोप है कि पिछले 3 साल तक आरोपी रिश्तेदार ने पत्नी को कमरे में बंधक बनाकर रेप किया। आरोपी रिश्तेदार के टॉर्चर से परेशान होकर पत्नी ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। हरमाड़ा थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका के पति ने आरोपी रिश्तेदार पर पत्नी की हत्या कर शव फंदे से लटका कर सुसाइड दिखाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। मृतका के कमरे से मिली इलाज की पर्चियों में भी पति की जगह आरोपी रिश्तेदार ने खुद का नाम लिखवा रखा था। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।