जयपुर/भीलवाडा। भीलवाडा जिले के सुभाष नगर थाना इलाके में सोमवार को पति से झगड़े के बाद एक महिला अपने दो बच्चों के साथ कुएं में छंलाग लगा दी। इस दौरान तीनों की डूबने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तीनों के शव को बाहर निकाल कर मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
थानाधिकारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि मामला थाना इलाके के सालरा गांव का है। जहां सालरा में रहने वाली राजू देवी गाडरी (30) और उसके पति उदय लाल गाडरी के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था। इसी के चलते राजू देवी सोमवार सुबह अपनी सात वर्षीय बेटी राधिका और पांच माह के बेटे हिमांशु को साथ लेकर घर से निकल कर कुछ दूर स्थित खेत में बने कुएं में छलांग लगा दी। महिला के घर से निकल जाने के बाद परिजन उसकी तलाश में निकले।
इस दौरान उन्हें तीनों के कुएं में कूदने का पता चला। पुलिस जांच म सामने आया कि बारह साल पहले राजू देवी गाडरी की शादी उदय लाल गाडरी से हुई थी। दोनों पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसके कारण परेशान महिला ने सोमवार सुबह अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की मदद से चार घंटे की मशक्कत के बाद कुएं में गिरी महिला और उसके बेटे-बेटी के शव को कुएं से बाहर निकाला गया।
पुलिस ने तीनों के शव को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्चरी में भिजवाया गया। जहां उनका पोस्टमार्टम कर परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार मृतका के तीन बच्चे थे, जिनमें चार वर्षीय बेटी कविता घटना के समय उसके पिता के घर पर ही थी।