जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में एक महिला ने अपने दूसरे पति को हनी ट्रैप में फंसाने की धमकी दी है। महिला ने पहले से शादीशुदा होने की बात छिपाकर दूसरे युवक से शादी की। दूसरी शादी के बाद पहले पति के साथ मिलकर दूसरे पति को हनीट्रैप में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगी। इस संबंध में थाने में पीड़ित पति ने अपनी पत्नी और उसके पहले पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि करौली निवासी एक युवक ने थाने में मामला दर्ज करवाया है कि साल-2021 में सांगानेर में रहकर वह कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहा था। उस दौरान उसकी जान-पहचान पड़ोस में रहने वाली एक महिला से हुई। बातचीत के दौरान दोस्ती के बाद दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। महिला ने खुद को अविवाहित होना बताया और केवल लिव-इन में एक युवक के साथ रहना बताया।
नवम्बर-2022 में मनमुटाव होने पर आरोपित महिला ने शिवदासपुरा थाने में उसके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया। दिसम्बर-2022 में दोनों में राजीनामा होने पर शादी करने का दबाव बनाया। आर्य समाज में शादी कर रजिस्टर्ड मेरिज के बाद दोनों साथ रहने लगे। आरोप है कि उसकी मौजूदगी और गैरमौजूदगी में लिव-इन पार्टनर घर आने-जान लगा। इस बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा होने लगा।
आरोप है कि आरोपित महिला ने लिव-इन पार्टनर के साथ मिलकर उसे झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर रुपयों की मांग करना शुरू कर दिया। आरोपित महिला और पार्टनर मिलकर हनीट्रेप में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर उसे टॉर्चर करने लगे। झगड़ा होने पर पार्टनर ने महिला पति होने का दावा किया। पीड़ित के जानकारी करने पर आरोपित महिला की पार्टनर से पहले से शादी होने का पता चला। पहले से शादीशुदा होने के बाद भी अनमैरिड बताकर उससे शादी की गई। धोखे का पता चलने पर पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज करवाया।