जयपुर। अशोक नगर थाना इलाके में बाइक सवार बदमाश एक महिला के गले पर झपट्टा मार कर सोने की चेन तोड़कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार सरदार पटेल मार्ग निवासी त्रिवेणी राठौड ने मामला दर्ज करवाया कि वह पच्चीस जून को वह बाजार से घर जा रही थी।
इसी दौरान बीजेपी कार्यालय के पास पीछे से बाइक सवार बदमाश आया और उसके गले पर झपट्टा मार कर सोने की चेन तोड़कर ले गया। इस अप्रत्याशित घटना में पीडिता कुछ समझ पाती तब तक बदमाश तेज गति से बाइक चलाकर गलियों में ओझल हो गया। इस पर पीडिता ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
घर में घुसकर सोते व्यक्ति के कानों की मुर्कियां तोड़ी
शिवदासपुरा थाना इलाके में घर में घुसकर एक बदमाश ने सो रहे व्यक्ति के कानों से सोने की मुर्कियां तोड़कर ले गया। जाग होने पर उसकी पत्नी ने बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रही। इस पर पीडित ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार सांभरिया निवासी धोलूराम कुम्हार ने मामला दर्ज करवाया कि वह घर पर सो रहा था।
मंगलवार अलसुबह करीब तीन बजे घर में एक बदमाश घुसा और उसके कानों पर झपट्टा मार कर सोने की मुर्कियां तोड़कर ले गया। शोर मचाने पर उसकी पत्नी जाग गई और उसने बदमाश को पकड़ने के लिए पीछा किया, लेकिन बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला। हल्ला सुनकर स्थानीय लोग भी जाग गए और बदमाश को आस-पास खोजा गया, लेकिन उसका पता नहीं चला।